November 22, 2024

फसलों को नुकसान कर मानगुरु का रूख किया हाथियों का दल

कोरबा 8 अक्टूबर। जिले के कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज में बालको के रास्ते पहुंचे 14 हाथियों के दल ने बीती रात लालपुर- गाड़ाघाट में 6 किसानों की फसल रौंदने के बाद मानगुरु का रुख कर लिया है। हाथियों के इस दल को यहां घूमते हुए देखा गया। इसकी सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है।

इधर कोरबा वनमंडल के करतला रेंज में मौजूद दंतैल हाथी ने बीती रात भारी उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल ने करतला गांव के किसानों के खेतों में प्रवेश कर वहां लगे धान के फसल को बुरी तरह रौंद दिया। दंतैल के उत्पात से 8 किसान प्रभावित हुए हैं, जिन्हें हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। दंतैल द्वारा फसल रौंदे जाने की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का सर्वे करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। करतला में उत्पात मचाने के बाद दंतैल चांपा पहुंच गया है।

Spread the word