December 24, 2024

विधायक कंवर ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

कोरबा 8 अक्टूबर। कोयलांचल बाकी मुंगरा में खदान नंबर 4 से बाकी चौराहे तक जाने वाली अधूरी सड़क के कारण कई परेशानी जल्द ही समाप्त होने वाली है। इसके निर्माण कार्य का टेंडर करने के बाद भूमि पूजन कर लिया गया है। कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने बताया कि लोगों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस क्षेत्र में भी कई कार्यो को कराया जाना है।

जिले के कोयलांचल बांकीमोंगरा के नागरिकों को राहत देने के लिए निरंतर कोशिश की जा रही है यहां पर एसईसीएल की खदान नंबर 4 से लेकर बाकी मोगरा चौराहे तक की सड़क काफी समय से अधूरी पड़ी थी इस वजह से आवाजाही में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था अनेक मौकों पर नागरिकों ने इसे लेकर प्रदर्शन किया था और अधिकारियों तक बात पहुंचाने की कोशिश की थी जिसके बाद इस दिशा में ध्यान दिया गया खबरों के अनुसार 750 मीटर लंबी इस सड़क को तैयार करने के लिए 52 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। कटघोरा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने एक कार्यक्रम में सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया उन्होंने बताया कि जल्द ही यह कार्य शुरू हो रहा है। क्षेत्रीय पार्षद और एल्डरमैन ने इस बात पर खुशी जताई कि लंबे समय से लंबित कार्यों को अब गति दी जा रही है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word