November 7, 2024

फर्जीवाड़ा कर खदान से हो रहा कोयला परिवहन, रोकने की मांग

कोरबा 9 अक्टूबर। एसईसीएल की मानिकपुर खदान में फर्जीवाड़ा कर कोयला परिवहन किया जा रहा है। इसकी लिखित शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में करते हुए शिकायतकर्ता परिवहन एजेंट ने इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी को लिखे शिकायत में कंवल दास पिता केंदालु दास उम्र 24 वर्ष निवासी मानिकपुर ने कहा है कि वे लगातार 7-8 वर्षों से मानिकपुर कोयला खदान में कोयला परिवहन ने एजेंट का कार्य किये है। उनके नाम व फोटो का फर्जी तरीके से उपयोग करते हुए मुकुंदा यादव पिता सीएल यादव निवासी मानिकपुर द्वारा पिछले चार-पांच माह से एसईसीएल के अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए कोयला परिवहन कराया जा रहा है। उनके द्वारा आपत्ति करने पर ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए उठवा लेने की धमकी देता है। बार-बार समझाईश देने के बाद भी नहीं मान रहा है और एसईसीएल के अधिकारियों के माध्यम से दबाव डालते हुए उन्हें खदान में बुलाकर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा उनके नाम एवं फोटो का फर्जी उपयोग किया जा रहा है। पूर्व में मुकुंदा द्वारा फर्जीवाड़ा करते हुए ट्रैक्टर के नंबर पर खदान में लोडर चलवाये जाने की शिकायत भी हुई थी, जिस पर मानिकपुर पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई, किन्तु अभी तक कार्रवाई नहीं होने के कारण उसका मनोबल बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा है कि उनके नाम से बिल पासिंग एवं कोयला परिवहन के संबंध में फर्जीवाड़ा होता है तो उसकी जवाबदारी मुकुंदा एवं एसईसीएल के अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी।

Spread the word