October 5, 2024

यातायात पुलिस ने दी स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी

कोरबा 10 अक्टूबर। बच्चों व नवयुवकों को समाज में घट रहे अपराध के बारे में सजग करने और उन्हें नियम-कानून की जानकारी देने के लिए जिले में खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को डीएसपी ट्रैफिक शिवचरण सिंह परिहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम उरगा थाना क्षेत्र के भैसमा स्कूल पहुंची, जहां छात्रों को जानकारी दी गई।

खासकर सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों से उन्हें अवगत कराया गया। कार्यक्रम में यातायात प्रशिक्षक प्रधान आरक्षक भानू प्रताप कुर्रे और आरक्षक टिकेश्वर साहू ने डेमो के जरिए सड़क पर अंधा मोड़ में लापरवाही पूर्वक व तेजरफ्तार वाहन चलाने से होने से दुर्घटना के बारे में बताया। चौक-चौराहों पर चलने के नियम के साथ ही अन्य जानकारी दी गई। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से अपील भी की गई कि वे अपने परिवार वालों को हेलमेट पहनने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के बारे में बताकर प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में बच्चों से यातायात संबंधी सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत किया गया।

Spread the word