December 23, 2024

जमीन का बंटवारा नहीं करने पर दंपती ने भतीजे और बहू को पीटा, अपराध दर्ज

कोरबा 11 अक्टूबर। एक परिवार में पैतृक जमीन का बंटवारा नहीं होने से गुस्साए दंपती ने शनिवार रात भतीजा और बहू से मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। करतला थाना के घिनारा गांव निवासरत राजाराम यादव कृषि मजदूर है। उसका पिता धनसाय 5 भाई में सबसे बड़ा है।

परिवार की पैतृक जमीन का उक्त भाइयों में बंटवारा नहीं हुआ है। जमीन उसके पिता धनसाय के नाम से है। इस बात से धनसाय के अन्य भाई नाराज हैं। शनिवार रात करीब 9 बजे धनसाय घर पर नहीं था। घर में उसका बेटा राजाराम और बहू रनिता खाना खा रहे थे। तब राजाराम का चाचा जगसाय और चाची बिराजो बाई वहां पहुंचे, जो जमीन का बंटवारा नहीं दे रहे हो, अकेले-अकेले खेती कर रहे हो, कहते हुए झगड़ा करने लगे। जयसाय ने भतीजा राजाराम को जमीन पर गिराकर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने उसकी पत्नी रनिता पहुंची तो दंपती ने उससे भी मारपीट की। घटना के बाद राजाराम ने करतला थाना में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले में आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word