December 23, 2024

मॉल परिसर से भाई ने चुराई बहन की एक्टिवा

कोरबा 11 अक्टूबर। ट्रांसपोर्टनगर स्थित मॉल में जॉब करने वाली युवती की एक्टिवा को पार्किंग एरिया से उसके ही बड़े भाई ने चोरी की थी। भाई को मनाने के बाद भी उसने स्कूटी वापस नहीं की, तब चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शहर के राताखार निवासी डेजीरानी बंजारे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मॉल में जॉब करती है। बहन को जॉब के लिए आने-जाने में दिक्कत न हो, इसलिए उसके भाई सत्यजीत बंजारे ने एक्टिवा खरीद कर दी। डेजीरानी उक्त एक्टिवा में एक माह पहले 14 सितंबर को ड्यूटी करने गई थी, जहां लौटने के लिए वह पार्किंग में पहुंची तो वहां पर एक्टिवा नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज देखने पर उसमें डेजीरानी का बड़ा भाई इंद्रजीत एक्टिवा चोरी कर ले जाते दिखा। इसके बाद सत्यजीत और डेजीरानी ने इंद्रजीत को एक्टिवा वापस देने को कहा, जो उन्हें घूमाता रहा। बाद में उसने एक्टिवा देने से इनकार कर दिया। तब सत्यजीत ने अपने भाई इंद्रजीत के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया।

Spread the word