December 23, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना, विद्यालय के प्रति छात्रों में लगाव पैदा करें

कोरबा 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंडी लाफा द्वारा अभिमुखीकरण व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य विश्वनाथ कश्यप, राज्यपाल से सम्मानित कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के मुख्य आतिथ्य, व्याख्याता स्मिता सिंह के विशिष्ट आतिथ्य कार्यक्रम अधिकारी केएस मरावी, राखी जायसवाल, स्काउट गाइड प्रभारी लखनलाल धीवर की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ।

अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने चंद्रा का बुके, शाल श्रीफल व धीवर ने पेन डायरी भेंट कर सम्मान किया। चंद्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रासेयो का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व विकास कर सकते है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल पुरस्कार के लिए कैसे चयनित हो सकते हैं, इसके लिए लक्ष्य तय कर चयनित व अनिवार्य गतिविधि आधारित फाइल तैयार करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत संपादित कार्यक्रम को ग्रामीण स्तर पर इंप्लीमेंट कराने में अपनी भूमिका का तय करने और समाज के लोगों को लाभ दिला कर उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, वैक्सीनेशन एशिक्षा, स्वच्छता अन्य गतिविधि आधारित डायरी मेंटेन करने कहा। शिक्षिका सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए ओलंपिक गोल्ड मैडल विजेता नीरज चोपड़ा के संघर्ष से सीखने को कहा। साथ राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर छात्र अपने व्यक्तित्व का निर्माण करने पर प्रकाश डाला। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने कोरोना काल में बच्चों द्वारा स्कूल से पृथक होने के कारण शिक्षा से दुराव को पुनः जोड़ने, विद्यालय के प्रति छात्रों में लगाव पैदा करने, छात्र-छात्राओं में अच्छे संस्कार डालने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम को आवश्यक बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट गाइड को प्रमुख माध्यम बताया।

कार्यक्रम समापन के पहले स्वच्छता आधारित विविध प्रतियोगिता में शामिल मुश्कान कश्यप, दुर्गा, दीपांजलि व साथी आदि छात्र छात्राओं को अध्यक्ष अतिथियों के हाथों कापी, पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी केएस मरावी, राखी जायसवाल, स्काउट गाइड प्रभारी लखनलाल धीवर, शिक्षकों में सीआर जायसवाल, सुरेंद्र दिव्य, गिरीश मसराम,हेमलता कंवर, पारथ कौशिक, मधु सिंह खुरसेंगा, प्रकाश चंद खुटें, स्टाप कर्मचारियों, स्वयंसेवकों का रहा। संचालन के एस मरावी व लखन लाल धीवर तथा आभार प्रदर्शन राखी जायसवाल ने किया।

Spread the word