छत्तीसगढ़ लॉक डाउन लॉक डाउन: पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने सुबह की सैर पर लगी रोक को लेकर उठाए सवाल Markanday Mishra July 22, 2020 भिलाई नगर 22 जुलाई। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने जिला प्रशासन द्वारा 23 जुलाई से लगने वाले लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए कहा कि भिलाई शहर में विभिन्न आयु वर्ग के हजारों लोग सुबह- सुबह अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मॉर्निंग वॉक करते हैं।वहीं मेडिकल साइंस भी इस बात पर जोर देता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होना चाहिए। ऐसे में यदि मॉर्निंग वॉक या व्यायाम बंद कर दिया जाएगा तो इम्यूनिटी कैसे बढ़ेगी।प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में लोग रोजोना मॉर्निंग वॉक, व्यायाम, साइकलिंग एवं योग जैसे अभ्यास सड़कों, चौराहों अथवा मैदान में करते हैं। इस तरह से प्रतिबंध लगाए जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।भिलाई शहर में सभी के पास इतने बड़े- बड़े घर नहीं है कि वे अपने घरों में रहकर एक सप्ताह तक इस तरह से अभ्यास कर लें। पाण्डेय ने जिला प्रशासन ने इस बारे में विचार करने और मॉर्निंग वॉक एवं अन्य व्यायाम के लिए बच्चे, बूढ़ों और महिलाओं को सुबह 4.00 बजे से 9.00 बजे तक अनुमति देने की बात कही है। Spread the word Post Navigation Previous मुंगेली में लॉक डाउन: दुकानों में लटका ताला, लेकिन शहर की सड़कों पर लगा हुआ है मेलाNext लॉक डाउन: बिना मास्क घूमना पड़ गया 118 लोगों की जेब पर भारी Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ पहले नदी का पीते थे पानी, अब घर से बाहर नहीं जाना पड़ता Admin December 31, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में कोल इंडिया अंतर-कंपनी बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन Admin December 31, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ बोईदा में बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर निकाली कलश यात्रा Admin December 31, 2024