December 23, 2024

पुलिस के लिए बनी चुनौती, दो बड़ी चोरियों की गुत्थी सुलझी नहीं?

कोरबा 13 अक्टूबर। जिले के कटघोरा थाना एवं हरदीबाजार उप थाना क्षेत्र के दो गांवों में सूने मकानों से नगदी एवं जेवरातों की हुई लाखों की दो बड़ी चोरी मामलों की गुत्थी कब सुलझेगी, यह कोरबा पुलिस के लिए एक चुनौती बनकर खड़ी हो गई है।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व पत्नी का इलाज कराने कोरबा आए हरदीबाजार चौकी क्षेत्र के ग्राम कोरबी निवासी दुखराम पटेल के सूने मकान से 80 हजार नगद रकम एवं सोने-चांदी के जेवरातों समेत पौने 3 लाख के चोरी मामले की गुत्थी अभी सुलझी ही नहीं थी कि इसी दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम छुरीकला के बिंझवारपारा निवासी महादेव निर्मलकर के सूने मकान से अज्ञात चोरों ने उसी तरीके से 80 हजार नगद एवं लगभग 3 लाख के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी वारदात को सनसनीखेज ढंग से अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती परोस दिया है।

Spread the word