December 23, 2024

सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिये 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन

कोरबा 13 अक्टूबर 2021. सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में शिक्षण सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं में बालक-बालिकाओं के प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन 26 अक्टूबर 2021 तक लिए जाएंगे। आवेदन करने ऑनलाइन प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदक इस तिथि तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की अधिकारिक वेबसाईटhttps://aissee.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 09 जनवरी 2022 को आयोजित होगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिये भरे गये आवेदन पत्रों में संशोधन 28 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन किये जा सकेंगे।
प्राचार्य सैनिक स्कूल अंबिकापुर ने बताया कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित, योजना, अवधि पाठ्यक्रम एवं अन्य जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट एवं सैनिक स्कूल अंबिकापुर के आधिकारिक वेबसाइट www.sainikschoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word