बालको सी ई ओ अभिजीत पति ने बेबीनार में “फिकर न कर..”गीत किया बालको परिवार को समर्पित



गीत के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि चुनौतियों का यह दौर जल्दी ही समाप्त होगा। हम हिम्मत न हारें और अपने कौशल से कोविड-19 को हराने और देश को आगे ले जाने में योगदान दें। श्री प्रसाद ने बताया कि बालको परिवार ने पहली बार गीत और विडियो का इनहाउस निर्माण किया है। व्यस्ताओं के बीच टीम ने गाने के निर्माण में अपनी रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गीत तैयार करने के अभियान और इसकी सफलता में बालको परिवार के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। वेबीनार में विभिन्न इकाइयों के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
