December 23, 2024

लायंस क्लब बालको ने किया वृक्षारोपण एवं कोविड 19 आवश्यक सामग्री वितरण

कोरबा 22 जुलाई। लायंस क्लब बालकों द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत प्राथमिक शाला ग्राम दोन्द्रों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन में ग्रामीणों को मास्क का वितरण निःशुल्क करने के साथ साथ इसकी उपयोगिता एवं कोविड 19 के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मास्क के साथ साथ कापी, पेंसिल, रबर, बिस्किट, चॉकलेट एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई। जोन चैयरमेन लायन डॉ नागेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब बालको ने सदैव ही आदिवासी वनांचल क्षेत्रों को अपनी प्राथमिकता में रखा है और इन पिछड़े इलाकों में लगातार अनेक वर्षों से विभिन्न सेवा कार्यो को अंजाम देता रहा हैे। लायंस क्लब बालको के सेवा कार्य सदैव ही अनुकरणीय रहे है।
इस अवसर पर लायंस क्लब बालको के ला व्ही पी केशरवानी, जी पी केड़िया, पी एल सोनी, के के भुसानिया, विजय अग्रवाल, पवन शर्मा, राजेश ठाकुर, बिपिन सिंह, त्वरित पूर्व अध्यक्ष गणेश अग्रवाल अध्य्क्ष कैलाश अग्रवाल, सचिव ला विक्रम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, कैलाश टांक एवं ग्राम सरपंच, स्कूल शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवँ बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे क्लब के सभी सदस्यों ने कैलाश अग्रवाल का जन्मदिन ग्रामीणों के बीच मनाया। कार्यक्रम संयोजक शंकर अग्रवाल ने सभी ग्रामीणों, शिक्षकों एवं लायन सदस्यों का सफलतम कार्य क्रम हेतु आभार प्रकट किया। उपरोक्त जानकारी क्लब के मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चैयरमैन ला पवन शर्मा ने दी।
Spread the word