November 7, 2024

पाली ब्लाक के पुलाली कला पंचायत में गौधन न्याय योजना का किया गया शुभारम्भ

कोरबा 22 जुलाई। ग्राम पंचायत पुलाली कला में बुधवार को शासन की गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर क्रय करने का शुभारंभ विधिवत पूजा के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पाली श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, विशिष्ट अतिथि श्रीमती श्यामा पांडेय, सभापति वन विभाग, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजेश्वरी विजय बहादुर जगत जिला पंचायत सदस्य कोरबा एवम गोठान समिति के सदस्य रविन्द्र महन्त, नारायण सिंह जगत, पूर्णिमा राज, कंवल सिंह जगत, जाम बाई श्याम एवम पूर्व सरपंच रसकुंबर उपस्थित रही।
गोठान में शासन के इस योजना को जनपद अध्यक्ष ने आम जनता के लिए बहुत ही लाभदायक बताया। गोबर की खरीदारी से जहां किसान के आय में वृद्धि होगी वहीँ दूसरी ओर खेतो में रासायनिक खाद की उपयोगिता कम होगी और जैविक खाद के उपयोग से खेतों की उर्वरता में भी वृद्धि होगी।श्रीमतो राजेश्वरी जगत ने कहा कि शासन की योजना से किसान को आम के आम गुठली के दाम जैसा लाभ होगा। इसी तरह वन विभाग के सभापति श्यामा पांडेय ने कहा कि सरकार की मंशा गांव को विकसित करने की है। गांव को पूरी तरह स्मार्ट बनाने के लिये गोधन न्याय योजना में किसान से गोबर क्रय करने का सही निर्णय लिया गया है और सीधे किसान को फायदा दिया जाकर आय में वृद्धि होगी। कार्यक्रम का संचालन सरपंच प्रहलाद राज ने एवम आभार सचिव पुन्नी दास ने किया। कार्यक्रम में गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।
Spread the word