December 23, 2024

डूबे युवक का शव सीतामणी हसदेव नदी के पास मिला

कोरबा 18 अक्टूबर। बुधवारी बाजार के उस युवक का शव सीतामढ़ी क्षेत्र में हसदेव नदी मैं मिला है जिसके डूबने की आशंका के बाद खोजबीन की जा रही थी। इससे पहले नदी के पास एक स्थान से युवक का मोबाइल और रुपए बरामद हुए थे। युवक ने 24 घंटे पहले इस बारे में अपने पिता के मोबाइल पर संदेश भेजा था। निजी संस्थान में नौकरी छूट जाने से परेशानी बताई गई थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीएससी और कंप्यूटर की पढ़ाई करने के बाद स्थाई रोजगार नहीं मिलने पर निजी संस्थान में काम कर रहे बुधवारी बाजार निवासी युवक नवीन गुप्ता को तब निराशा हाथ लगी जब उसे यहां से हटा दिया गया। नए स्तर पर रोजगार की व्यवस्था ना होने से युवक परेशान हो गया। रविवार को 1.00 अपने घर से निकलने के बाद वह वापस नहीं लौटा। डीएवी स्कूल में सुरक्षाकर्मी का काम करने वाले उसके पिता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि दोस्तों से जानकारी लेने के बाद और कुछ खबर नहीं मिली। अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कुछ घंटे बाद उनके मोबाइल पर पुत्र का एसएमएस आया जिसमें हसदेव नदी के पास मोबाइल और रुपया छोड़ने की जानकारी दी गई जिससे तत्काल मौके पर पहुंचे वहां पर पुत्र नहीं मिला लेकिन उसके कपड़े प्राप्त हुए।

Spread the word