आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परिश्रम के अनुरूप मिले मानदेय
कोरबा 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ परियोजना हरदीबाजार द्वारा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा पुरुषोत्तम कंवर को ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिका बच्चों के शिक्षा से लेकर माताओं के बच्चों और गांव के हितग्राहियों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हैं। साथ ही अन्य विभाग द्वारा सौपें गए सभी कार्य करते हैं, लेकिन परिश्रम और बढ़ती महंगाई के अनुरूप कम मानदेय प्राप्त हो रहा है। इससे जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि समस्याओं और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए संलग्न मांग पत्र मुख्यमंत्री एवं मंत्री महिला बाल विकास विभाग को भेजते हुए पूरी कराई जाए। उन्होंने शिक्षाकर्मी की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित करने, दस हजार रुपए वेतन की स्वीकृति देने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाने सुपरवाइजर के रिक्त पदों को शत प्रतिशत वरिष्ठता कम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरने, रिक्त पदों को सहायिकाओं से ही भरने, 25 फीसद के बंधन को समाप्त करने, मासिक पेंशन ग्रेजुएटी समूह बीमा का लाभ देने, मोबाइल नेट चार्ज और मोबाइल भत्ता देने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं से सेवा के दरम्यान असामयिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग रखी है। इस दौरान संघ की अध्यक्ष राधा जायसवाल, कोषाध्यक्ष किरण श्रीवास, सचिव सरस्वती श्रीवास, संरक्षक प्रतीक्षा शर्मा, सरिता मिश्रा, राजेश्वरी राठौर, बरत कुंवर, सविता मरावी, महरून निशा, संगीता मरकाम, विमला कश्यप, विनीता पटेल, सहोदरा पोर्ते, शिव कुमारी यादव, राजेश्वरी, दुर्गेश्वरी जगत, हर बाई समेत आंगन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं।