कोल इंडिया के अधिकारी वर्ग में पदोन्नति परीक्षा के नतीजे घोषित
कोरबा 20 अक्टूबर। कोल इंडिया के विभागीय कर्मचारियों को अधिकारी वर्ग में पदोन्नति के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिए गए। कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन आयोजित की गई थी।
1589 पदों के लिए एसईसीएल, डब्ल्यूसीएल, बीसीसीएल, एमसीएल सहित अन्य कंपनियों के करीब साढ़े तीन हजार कर्मचारियों ने विभागीय परीक्षा में हिस्सा लिया था। इसमें वेलफेयर, पर्सनल विभाग के 349, खनन वर्ग के लिए 43 ईएण्डटी के लिए 5, सचिवालय 13, ओएल के लिए 5 पद व अन्य पदों के लिए पहले परिणाम जारी किए गए हैं। अन्य पदों के लिए भी परिणाम जल्द जारी होने की उम्मीद है। पदोन्नति के बाद कर्मचारी ड्रिलिंग, सामग्री प्रबंधन, सेल्स, विपणन, सचिवालय, सुरक्षा, सिविल, उत्खनन व अन्य विभागों में सेवा देंगे। विभिन्न कंपनियों के 575 कोयला कर्मियों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें सबसे ज्यादा वेलफेयर व कार्मिक विभाग के कर्मचारी हैं। साक्षात्कार के बाद कर्मचारी अधिकारी बनेंगे। रिक्त पदों पर अधिकारियों की भर्ती से उत्पादन व प्रबंधन के कार्यों में भी गति आएंगी।