December 23, 2024

योजनाबद्ध रूप से माहौल बिगाड़ने की साज़िश को सफल नहीं होने दें: मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर्स कांफ्रेंस में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन की सजगता से ही कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो सकती है। संचार क्रांति के दौर में एक स्थान की घटना का असर पूरे प्रदेश और देश में होता है, इसलिए ज़िम्मेदारी बहुत अधिक है।

छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। सोशल मीडिया पर उचित पर्यवेक्षण जरूरी है। सूचना ही शक्ति है, जिला प्रशासन का सूचना तंत्र सुदृढ़ किया जाना जरूरी है। गलत तथ्यों का खंडन करें, अफ़वाह न फैलने दें।

प्रशासन का इकबाल होना चाहिए। विरोध प्रदर्शन से मुझे परहेज नहीं है लेकिन योजनाबद्ध रूप से माहौल बिगाड़ने की साज़िश को सफल नहीं होने दिया जाना है। जिले का आसूचना तंत्र विकसित करें।

सीएम श्री बघेल ने कहा कि हर हाल में सौहार्द्र का वातावरण बना रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है, किसी भी व्यक्ति या संस्था को इसे बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा।

Spread the word