December 24, 2024

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा 21 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक प्रांगण में आज पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। शहादत को सलाम करते हुए एसपी कार्यालय प्रांगण में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 9 बजे हुई। श्रद्धांजलि अर्पित करने विभिन्न थाना- चौकी के प्रभारी, कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल , एडीशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद हुए जवानों की बहादुरी को सलाम किया गया। तदोपरांत अन्य पुलिस अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों व आमजनों ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किया।

शहीद स्मृति दिवस के मौके पर शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कोरबा एसपी भोजराम पटेल, आयुक्त कुलदीप शर्मा, ननकी राम कंवर, मोहित केरकेट्टा, लखन लाल देवांगन, सुरेंद्र जायसवाल सहित पुलिस विभाग के सभी थानों एवं चौकी प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी, रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा, बालको टीआई राकेश मिश्रा, उरगा टीआई विजय चेलक, साइबर सेल प्रभारी कृष्णा साहू सहित अन्य सभी उपस्थित थे।

Spread the word