December 24, 2024

एक लव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चों के गणवेश के लिए होगी सिलाई

कोरबा 24 अक्टूबर। जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत् बच्चों के गणवेश सिलाई की जाएगी। इसके लिए कुशल दर्जी या पंजीकृत संस्थाओं के चिन्हांकित किया जाएगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि इच्छुक दर्जी या पंजीकृत संस्थायें 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक दर्जी या पंजीकृत संस्थाओ को अपना आवेदन कोरबा के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन करने वाले कुशल दर्जी या संस्थाओ को आवश्यक दस्तावेजों जैसे पैनकार्ड, वार्षिक आयकर रिटर्न, जीवित जीएसटी पंजीयन प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। आवेदन कर्ता इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा के स्टोर शाखा से प्राप्त कर सकते है।

Spread the word