December 24, 2024

बसीबार मोड़ के पास हुई दर्दनाक हादसा, साइकल सवार की मौत

कोरबा 25 अक्टूबर। पाली थाना अंतर्गत ग्राम जमनीमुड़ा बाँधाखार निवासी जीवन गोंड 45 जो की रोज की तरह राज मिस्त्री का कार्य करने दीपका की ओर जा रहा था। वही दीपका की ओर से तेज गति से आ रही पिकप वाहन का टायर फट जाने के कारण चालक पिकप की नियंत्रण खो दिया और जीवन को वाहन में घसीटते हुए सड़क के नीचे ले गया जिससे साइकल सवार की मौत हो गयी।

Spread the word