January 12, 2025

457 दुकानों में से सिर्फ 61 में ई-पॉस और टेबलेट से बांट रहे राशन

कोरबा 25 अक्टूबर। जिले में वन नेशन वन कार्ड का ट्रायल शहरी क्षेत्र के 61 दुकानों में सितंबर से चल रहा है, लेकिन वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए दुकान संचालक ई.पॉस मशीन में एंट्री के साथ टेबलेट से राशन बांट रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या को देख 396 दुकानों के उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ेगा। इनकी संख्या दो लाख से भी ज्यादा है।

जिले में राशन दुकानों की संख्या 457 है, लेकिन 5 नगरीय निकायों के 61 दुकानों में सितंबर से वन नेशन वन कार्ड स्कीम लागू की गई है। इस योजना से लोग किसी भी राज्य में शासन ले सकेंगे। साथ ही दूसरे राज्य के लोग जो यहां रहते हैं वह भी जिले की दुकानों से रियायती दर पर राशन प्राप्त कर सकेंगे। स्कीम को लागू करने बेंगलुरु से ई.पॉस मशीन आई है। शहरी क्षेत्र के बाद जिले के सभी 457 दुकानों को स्कीम से जोड़ना है, लेकिन दूसरा महीना चल रहा है। अब तक पता ही नहीं है। विभाग ने वन नेशन.वन कार्ड को लागू करने की अगस्त में तैयारी की थी, लेकिन मशीन ही नहीं आ पाई। नगर निगम कोरबा के साथ ही नगर पालिका दीपका कटघोरा नगर पंचायत छुरी और पाली के दुकानों में इसकी शुरुआत की गई है। इसका फायदा पलायन कर काम करने दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को होगा।

Spread the word