November 7, 2024

बिजली ठेका मजदूरों को दीपावली के पहले मिलेगा बोनस

कोरबा 26 अक्टूबर। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम एचटीपीएस में कार्यरत मजदूरों ने बोनस व वेतन पर्ची की मांग लेकर रैली निकाल मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। चर्चा उपरांत प्रबंधन ने सभी ठेकेदारों को निर्धारित बोनस भुगतान कर प्रपत्र में जमा करने व वेतन पर्ची प्रदान करने आदेश जारी किया।

दीपावली पर्व नजदीक आते ही विद्युत कंपनी में कार्यरत ठेका मजदूरों के बोनस की मांग उठने लगती है। सोमवार को बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ बीएमएस के साथ ठेका मजदूरों ने संयंत्र गेट से मुख्य अभियंता कार्यालय तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने मांग की कि शासन द्वारा निर्धारित दर के मुताबिक सभी मजदूरों को बोनस प्रदान किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने के साथ ही कहा कि ठेकेदारों को बोनस भुगतान कर निर्धारित प्रपत्र में उल्लेखित कर प्रबंधन को सौंपा जाए। इस पर प्रबंधन ने ठेकेदारों के साथ बैठक की और मजदूरों को बोनस भुगतान करने कहा। बीएमएस के उद्योग प्रभारी आरएस जायसवाल ने बताया कि ठेकेदारों ने मजदूरों को सात हजार या 8.33 फीसद बोनस दीपावली के पहले भुगतान करने पर सहमति जताई है। इसी तरह सभी श्रमिकों को वेतन पर्ची उपलब्ध कराने पर भी ठेकेदार सहमत हो गए हैं। प्रबंधन ने ठेकेदारों को प्रपत्र भी उपलब्ध कराया है। इसके आधार पर मजदूरों की संपूर्ण जानकारी व बोनस प्रदान करने हस्ताक्षर लेकर प्रबंधन के समक्ष जमा कराना होगा। जिन ठेकेदारों द्वारा प्रपत्र जमा नहीं कराया जाएगा। उनके बिल का भुगतान रोकने की कार्रवाई की जाएगी। वार्ता के दौरान प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता पंकज कोले, एसके श्रीवास्ताव, संजय शर्मा, केके धुर्वे उपस्थित रहे। प्रदर्शन के दौरान बीएमएस से गोरेलाल शर्मा, एसके बंजारा, एपी साहू, केएन पटेल, वेंकटराव, शब्बीर समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व काफी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित रहे।

Spread the word