December 23, 2024

जेबीसीसीआई की बैठक 15 नवंबर को

कोरबा 26 अक्टूबर। कोल इंडिया में जेबीसीसीआई 11 के लिए अगली बैठक 15 नवंबर को सुबह 11 बजे जेजी कुमार मंगलम सभागार 6वें फ्लोर पर रखी गई है। कोल भवन सीआईएल राजरहाट कोलकाता में होने वाली इस बैठक के लिए सभी सदस्यों को सूचना भेज दी गई है। रोहित कुमार पांडेय, मैनेजर से इस बारे में जरूरी संपर्क करने कहा गया है।

सीआईएल के जेबीसीसी-11 के लिए समन्वयक एवं श्रम शक्ति व औद्योगिक संबंध के जीएम अजय चौधरी ने आज यह सूचना सार्वजनिक की। इन्होंने बताया कि बैठक में शामिल होने वाले सभी ट्रेड यूनियन के अधिकृत सदस्यों के अलावा एनसीएल, ईसीएल,एसईसीएल,सीसीएल, डब्ल्यूसीएल, एमसीएल और एससीसीएल के सीएमडी को अवगत करा दिया गया। याद रहे कुछ दिनों से जेबीसीसीआई-11 के लिए बातचीत हो रही थी, इसमें कोई समाधान नहीं निकल पा रहे हैं। इसलिए इस दिशा में एक बार फिर प्रयास किया जा रहा है।

Spread the word