December 23, 2024

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव- छत्तीसगढ़ राज्योत्सव आरंभ

रायपुर 28 अक्टूबर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव-छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ झारखंड की सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद थे।

कार्यक्रम स्थल पर सीएम भूपेश बघेल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, युगांडा और फिलिस्तीन के काउंसलर, शिव डहरिया, रुद्र गुरु, कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल, मोहम्मद अकबर भी मौजूद थे।

Spread the word