January 13, 2025

नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर महिलाएं पहुंची चौकी

कोरबा 29 अक्टूबर। हरदीबाजार चौकी क्षेत्र ग्राम कोरबी के आश्रित ग्राम छुईहापारा की महिलाओं ने ढोलपुर के राजेश रोहिदास पर गांव में शराब पीकर उत्पात मचाने लोगों को डराने की शिकायत एसपी से की है। महिलाएं बड़ी संख्या में सरपंच, जनपद सदस्य के साथ शिकायत लेकर पहुंची थी।

नशेड़ियों के आंतक से परेशान महिलाओं ने बताया कि ग्राम कोरबी के छुईहापारा में 11 बजे ग्राम ढोलपुर के राजेश रोहिदास, पंकज रोहिदास, चंद्र कुमार रोहिदास शराब पीकर हाथ में टांगी लेकर गांव के अशोक कुमार जाटवर, संतोष जाटवर सहित उन्हें धमकाते हुए टांगी से घर के दरवाजा खिड़की को मार रहे। दीवार पर तोडफ़ोड़ भी किया। नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर महिलाएं चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। महिलाओं के साथ कुछ भी कर लेने की धमकी दी जाती है। शिकायत करने पहुंचे लोगों में अशोक जटवार, संतोषी पाटले जनपद सदस्य, सरपंच संतोषी धनवार,लक्ष्मी बाई, प्यारेलाल,सावित्री,सरोजिनी, कलेश्वरी, पितर बाई, साधना,लक्ष्मीबाई, सुशीला व अन्य उपस्थित रहे।

Spread the word