December 27, 2024

कोरबा SP ने पेश की मानवता की मिसाल

कोरबा 29 अक्टूबर। शहर के सुनालिया रेलवे क्रॉसिंग पर बंद गेट से निकलने की कोशिश कर रहा एक दुग्ध व्यवसाई ट्रेन की चपेट में आ गया। उसे तड़पता देख गेट पर मौजूद लोग सकते में आ गए, लेकिन गेट खुलने का इंतजार कर रहे कोरबा एसपी भोजराम राजवाड़े ने इंसानियत का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए घायल को स्वयं अपनी गाड़ी में सवार कराया और उसे लेकर तीव्र गति से अस्पताल की ओर भागे। बताया जा रहा है की घायल अस्पताल पहुंच भी गया लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। मृतक के विषय में पता चला है कि वह गोकुल नगर निवासी था। उसका नाम सोनू शर्मा बताया जा रहा है।

Spread the word