December 3, 2024

किशोरी से दुष्कर्म, तीन आरोपी जेल दाखिल

कोरबा 31 अक्टूबर। ग्राम रैनपुरखुर्द निवासी थाना दीपका जिला कोरबा छ.ग. द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया उसकी लड़की उम्र 14 वर्ष के साथ घर पर अकेली पा कर गांव के आदित्य चौहान, अजय चौहान, जागेश्वर दास पनिका तीनों करीब एक माह पहले घर में घुसकर जबरदस्ती इसकी बेटी के साथ संबंध बनाकर गलत काम किये और किसी को बताने पर जान से मारने का धमकी दिये थे।

इस घटना की जानकारी प्रार्थी को 26 अक्टूबर 2021 को उसकी बेटी द्वारा बताने पर हुई तो वह उसी दिन शाम रात 07.00 बजे जागेश्वर दास के घर गया था तो जागेश्वर दास एवं उसकी मां जानकी बाई इसे पकड़कर मारने पीटने को किये तो वह छुडाकर वहां से भाग गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना दीपका में अ.प.क्र. 299/2021 धारा .376, 506 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को दिया गया जिनके द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपीगणों की त्तकाल गिरफतारी के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा थाना दीपका से पुलिस टीम बनाकर आरोपीगण अजय चौहान पिता प्रहलाद चौहान उम्र 21 साल,जागेश्वर दास महंत उर्फ जग्गू पिता धरमदास उम्र 21 साल, आदित्य कुमार बघेल उर्फ नान्हू पिता विष्णू प्रसाद उम्र 18 साल तीनो निवासी रैनपुर खुर्द थाना दीपका के सकूनत पर जाकर दबिश देकर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Spread the word