December 23, 2024

संकट में एक बार फिर काम आया डायल 112

कोरबा 23 जुलाई। गुरूवार की सुबह समय लगभग 08:44 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कोरबा में थाना बालको नगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अजगर बहार गांव में एक 09 वर्ष की बच्ची कुमारी रजनी मझवार पिता पितांबर मंझार आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई है। बताइस गया कि यह बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी, जहां तेज बारिश एवं बिजली चमक रही थी जिससे उस बच्ची को गाज मार देने से बच्ची आंगन में ही घायल हो गई। सूचना पर डायल 112 बालकों कोबरा -01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया । डायल 112 टीम द्वारा घटना स्थल पहुचकर घायल बच्ची को उनके परिजन के साथ तत्काल जिला चिकित्सालय कोरबा मे भर्ती कराया गया।
इस कार्यवाही में ई आर व्ही आरक्षक 667 सेतराम कंवर, एवं चालक सुमित कुमार बंजारे का सराहनीय योगदान रहा ।
Spread the word