December 23, 2024

मानिकपुर खदान क्षेत्र से केबल की चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 1 नवम्बर। मानिकपुर खदान क्षेत्र से 20 हजार रुपए के केबल की चोरी कर ली गई। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए केबल को गलाकर तांबा तार निकाल चुके 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसईसीएल के मानिकपुर खदान से शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात डीईटीपी प्लांट से 50 मीटर केबल की चोरी कर ली गई, जिससे प्लांट में कार्य प्रभावित हो गया। खान प्रबंधक मो इस्माइल कुरैशी की ओर से खदान के सुरक्षा विभाग ने रविवार को मानिकपुर चौकी में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच में जुटी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही मानिकपुर के डिपरापारा निवासी लकेश्वर, विष्णु कुमार व विजय कुमार को पकड़कर पूछताछ की गई, जिन्होंने मानिकपुर खदान से केबल चोरी करना स्वीकार कर लिया। साथ ही उन्होंने केबल जलाकर तांबा तार निकालना बताया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 11 किलो से अधिक तांबा तार जब्त किया।

Spread the word