December 23, 2024

एसईसीएल में तीन कर्मी सेवानिवृत्त, प्रबंधन ने किया सम्मान

कोरबा 1 नवम्बर। एसईसीएल गेवरा से रिटायर्ड हुए 3 कर्मचारियों को महाप्रबंधक कार्यालय गेवरा प्रोजेक्ट में सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक एसपी सिंह भाटी ने सभी सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को शॉल, श्रीफल, प्रमाण-पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

गेवरा परियोजना से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में दादूराम अग्रजन, दिलबोध सिंह ड्रिल ऑपरेटर व राजेंद्र चंद्राकर ईपी फिटर हैं। सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने अपने सेवा कार्य के दौरान मिले अनुभव को साझा किया और कहा कि कोल इंडिया के सबसे बड़ी उत्पादन कंपनी में हमें कार्य करने का गौरव मिला था, जिसमें उत्पादन के साथ कर्मचारी परिवार को प्रबंधन से मिलने वाली सुविधाएं को कभी नहीं भुलाया जा सकता। गेवरा खदान आने वाले दिनों में भी उत्पादन का कीर्तिमान गढ़ेगा। सेवानिवृत्त कर्मियों के सम्मान के दौरान उप.महाप्रबंधक कार्मिक एस परेडा, सीनियर मैनेजर श्रीकांत मल्लेपाका, कार्यालय अधीक्षक पी साहू, जेसीसी मेंबर एचएमएस से एससी मंसूरी, पीएस गौर, एटक से गौतम मुखत्री, बीएमएस से हरनारायण केशरवानी, सीटू से अजय प्रताप सिंह व एटक से एस चंद्रा, छंदराम राठौर उपस्थित थे।

Spread the word