December 23, 2024

View Post

कोरबा 1 नवम्बर। बालकोनगर थानांतर्गत भदरापारा निवासी एक युवक की कल शाम हालत बिगडऩे पर जिला अस्पताल कोरबा लाया गया। इस दौरान उसकी बीच रास्ते में ही सांसें थम जाने के कारण आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार भदरापारा बालकोनगर निवासी संजय कुमार यादव उम्र 21 पिता पंचराम यादव रोजी मजदूरी करता था। कल काम करके शाम को अपने घर लौटा। अचानक पौने 6 बजे के लगभग उसके सीने में तेज दर्द होने लगा। जिसे आनन-फानन में कोरबा जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसे देखते ही शाम 6 बजे चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय की सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word