November 24, 2024

लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॅार लीगल अवेयरनेस सीजन 2020 का आयोजन 09 से 12 नवंबर तक रायपुर में

कोरबा 2 नवंबर। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के मुख्य संरक्षक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुडी, कार्यपालक अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म महोत्सव- शूट फॉर लीगल अवेयरनेस-सीजन 2020 का आयोजन 09 नवंबर से 12 नवंबर 2021 तक पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि यह फिल्म समारोह वर्ष 2020 में आयोजित किया जाना था परन्तु कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। फिल्म फेस्टिवल में 663 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है, जिसमें से 119 छ.ग. से, 263 अन्य प्रदेशों से तथा 279 फिल्में विदेशों से प्राप्त हुई है। फिल्म फेस्टिवल के आयोजन में चार विषयों को सम्मिलित किया गया था, जिसके अंतर्गत मानव तस्करी, बच्चों के अधिकार-बाल श्रम बाल शिक्षा आदि, नशा उन्मूलन तथा पीडितों के पुनर्वास तथा साइबर क्राइम शामिल है। फिल्म की अवधि 5 से 10 मिनट है तथा हिन्दी, अंग्रेजी तथा छत्तीसगढी भाषा के अतिरिक्त अन्य भाषाओं की फिल्में जिन्हें अंग्रेजी भाषा में सबटाईटल दिया गया है।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फिल्म को एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार पचास हजार रूपये, बेस्ट सुपर शार्ट फिल्म को ईक्कीस हजार रूपये, सुपर शार्ट फिल्म को ग्यारह हजार रूपये, सेकण्ड रनर अप को पांच हजार एक सौ रूपये प्रदान किये जाएंगे। इसके अलावा पांच फिल्मों को स्पेशल ज्युरी अवार्ड भी दिया जावेगा। फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ 09 नवंबर को जबकी समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 12 नबंबर को प. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, रायपुर में किया जाएगा। 09 नवम्बर से 12 नवम्बर तक के प्रतियोगिता में शामिल की गइ्र्र चयनित फिल्मों का प्रदर्शन आम जनता के लिए निःशुल्क किया जावेगा। फिल्म फेस्टिवल का आयोजन जी.पी.आर.एस.एस. रायपुर के तकनीकी सहयोग से किया जा रहा है। फिल्म फेस्टिवल की तैयारी श्री अरविन्द वर्मा, जिला न्यायाधीश जिला विघिक सेवा प्राधिकरण रायपुर तथा श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की उपस्थिति में प्रारम्भ कर दी गई है।

Spread the word