December 24, 2024

पांच परिजनों की हत्या कर युवक ने कर ली आत्महत्या, सीपत थाना क्षेत्र का है केस

बिलासपुर 24 जुलाई। जिले के सीपत थाना अंतर्गत मटियारी गांव में एक युवक ने अपने माता पिता, एक बहन और दो भाइयों की हत्या कर खुद भी आत्म हत्या कर ली। घटना के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार आरोपी रोशन सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष ने अपने पिता रूपदास सूर्यवंशी 45 वर्ष, माता संतोषी 40 वर्ष, बहन कामिनी 14 वर्ष, भाई ऋषि 15 वर्ष एवं रोहित सूर्यवंशी 20 वर्ष की पहले धारदार हथियार से हत्या कर दी, इसके बाद एक ट्रक के सामने कूद कर अपनी भी जान दे दी।
घटना की सूचना पाकर सीपत पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस सनसनीखेज मामले के फोटोग्राफ हमारे पास हैं, लेकिन वे बेहद वीभत्स हैं जिसके कारण उन्हें प्रदर्शित करना उचित नहीं है। लिहाजा पुलिस जांच का ही फोटो यहां दे रहे हैं।
Spread the word