अपराध छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर पांच परिजनों की हत्या कर युवक ने कर ली आत्महत्या, सीपत थाना क्षेत्र का है केस Markanday Mishra July 24, 2020 बिलासपुर 24 जुलाई। जिले के सीपत थाना अंतर्गत मटियारी गांव में एक युवक ने अपने माता पिता, एक बहन और दो भाइयों की हत्या कर खुद भी आत्म हत्या कर ली। घटना के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।जानकारी के अनुसार आरोपी रोशन सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष ने अपने पिता रूपदास सूर्यवंशी 45 वर्ष, माता संतोषी 40 वर्ष, बहन कामिनी 14 वर्ष, भाई ऋषि 15 वर्ष एवं रोहित सूर्यवंशी 20 वर्ष की पहले धारदार हथियार से हत्या कर दी, इसके बाद एक ट्रक के सामने कूद कर अपनी भी जान दे दी।घटना की सूचना पाकर सीपत पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस सनसनीखेज मामले के फोटोग्राफ हमारे पास हैं, लेकिन वे बेहद वीभत्स हैं जिसके कारण उन्हें प्रदर्शित करना उचित नहीं है। लिहाजा पुलिस जांच का ही फोटो यहां दे रहे हैं। Spread the word Post Navigation Previous केन्द्रीय गृहमंत्री शाह के किया कोल इंडिया के वृक्षारोपण अभियान 2020 का शुभारम्भNext सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा का तबादला Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच का आरक्षण 28 दिसंबर को Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ विष्णु की पाती ने महिलाओं के जीवन में दी खुशियों की सौगात Admin December 23, 2024 कोरबा छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं Admin December 23, 2024