December 23, 2024

पीजी कॉलेज में ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता 11 तक करने बैठक में लिया निर्णय

कोरबा 3 नवंबर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा में मंगलवार को सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य, स्वीप नोडल अधिकारी, कैंपस अंबेडकर की बैठक हुई, जिसमें 11 नवंबर तक ऑनलाइन वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।

जिला के स्वीप नोडल अधिकारी व पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के सक्सेना ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 नवंबर 20-22 तक 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके नवीन पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार तथा स्वीप गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए सभी कॉलेजों में विविध कार्यक्रम तथा स्वीप गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। जिला स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के संबंध में मापदंड व दिशा निर्देश देते हुए सुझाव भी लिए गए। इस बैठक में डॉ. एनएल कंवर, डॉ.जे एल चौहान, डॉ. एस के पासवान, डॉ.प्रशांत बोपापुरकर, स्वीप नोडल अधिकारी प्रकाश साहू, संजीव राठौर, जीएस सोनी, आसमांसिंह, रीता पटेल, खुशबू राठौर, डॉली नवीन शंकर, एसके अग्रवाल व कैंपस अम्बेडकर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी बलराम कुर्रे ने किया।

Spread the word