December 29, 2024

कोरबा ३ नवंबर। आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् श्री धनवन्तरी की जयंती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में, परंपरागत वनौषधि वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के सदस्य वैद्य दुर्जन सिंह यादव की अध्यक्षता में, वैद्य रामशंकर त्रिवेदी के विशिष्ट आतिथ्य में एवं शिव औषधालय के संस्थापक नाड़ी वैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा की विशेष उपस्थिति में शिव औषधालय, पतंजलि चिकित्सालय एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त संयोजकत्व में आर.पी. नगर फेस २ कोसाबाड़ी निहारिका में पूजा अर्चना की गई। यहां पर आयुर्वेद चिकित्सक सम्मानित किये गए। षोडशोपचार पूजन श्री शिव औषाधलय के संस्थापक शिव कुमार शर्मा एवं सत्यम शर्मा द्वारा कराया गया। वैद्य रामशंकर त्रिवेदी द्वारा धन्वन्तरी वंदना का पाठ किया गया। संयोजक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुये सभी को श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया।

चिकित्सक द्वय डॉ. दिवाकर त्रिपाठी तथा डॉ.उदय शर्मा ने अपने विचार रखे। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव ने पोषण के लिये आयुर्वेद पर विस्तार से बात करते हुये षडरस युक्त आहार में पोषण के सारे तत्वों के मौजूद होने की बात कही और कहा की हमे अपने पोषण क्रम को सही रखने के लिये षडरस युक्त आहार का सेवन करना चाहिये। उन्होंने आयोजकों के प्रयास की सराहना की। संचालन व्याख्याता अशोक शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अतिथियों व सहयोगियों को आभार ज्ञापित किया। शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा, श्रीमती ऊर्मिला शर्मा, धनवन्तरी फार्मा के अश्विनी बुनकर, जमना फार्मा के नेत्रनन्दन साहू, हिमालया फार्मा के कमल धारिया तथा चक्रपाणि पांडे, उंझा फार्मा के मनोरथ साहु, एमिल फार्मा के तोरेंद्र सिंह, चरक फार्मा के राहुल द्विवेदी, शिव हर्बल के संचालक युगेश नारायण शर्मा, डॉ.सुधांशु शर्मा, डॉ. प्रदीप कश्यप. डॉ.उदय शर्मा, डॉ. प्रतीकधर शर्मा, डॉण्रामगोपाल साहु, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.सी.डीण्राय, डॉ.नंदिनी तिवारी,. डॉ. नीता साहू. डॉ. राजेन्द्र जायसवाल. डॉ. प्रदीप देवांगन, डॉण्राजकुमार यादव, डॉ.ललित साहु, डॉ.पदुमलाल साहु, डॉ.बंशीधर नायक, डॉ.गौरीशंकर साहु, डॉण्राजेश गभेल, डॉ.स्वर्ण सिंह चंद्रा.डॉ.राजेश राठौर,डॉ.स्वाति राठौर,डॉ मूंगावती सिदार, डॉ.खेमचरण सिंह पावले, डॉ.अश्विनी आर्य, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ हेमंत पटेल.डॉण्राजेन्द्र जायसवाल, डॉ.वागेश्वरी शर्मा, डॉ.संतोष रात्रे, डॉ.दिवाकर त्रिपाठी, डॉ.जितेन्द्र नारायण शर्मा, डॉण्राजीव श्रीवास, डॉण्रोहित पटेल, इंजीनियर प्रफुल्ल साहू, आदित्य, शुभम दीप, आशीष सिंह बनाफर, डेलीराम साहू, नीरा साहु, एडवोकेट लव सिंह राजपूत, रेवती पटेल, उपासना सिंह, सिद्धराम शाहनी, रोशन कुंजल एवं राकेश इस्पात ने विशेषरूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word