December 23, 2024

कोरोना: शनिवार को कोरबा में मिले 5 नए मरीज, प्रदेश में 27

रायपुर 6 नवंबर l छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सर्वाधिक 5 कोरोना मरीज पहचाने गए।इसके साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 19 हो गई।

विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेश में फिर कोरोना मरीज बढ़ गये। कल प्रदेश में नए मरीजों की संख्या सिर्फ 3 थी, आज ये बढ़कर फिर से 27 पहुंच गया। अच्छी बात ये है कि आज एक भी मौत प्रदेश में नहीं हुई है।अभी राज्य में कुल एक्टिव केस 259 हैं।

कोरबा – जशपुर में आज सबसे ज्यादा 5-5 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 4, जांजगीर में 3 रायपुर- बिलासपुर में 2-2 नये मरीज मिले हैं।

Spread the word