December 23, 2024

गौठान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूतीः विधायक केरकेट्टा

कोरबा 7 नवम्बर। गोवर्धन पूजा के दिन ग्राम केराझरिया में ब्लाक स्तरीय गौठान दिवस मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा कि गौठान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी एवं ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी साथ ही साथ अपने ही ग्राम में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा ने गौ सेवा आयोग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से आयोग द्वारा प्रत्येक महीने गौठनों में दस हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है। इससे गौठानों की व्यवस्था बेहतर बनी रहे।

श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन सिंह ठाकुर से भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौठान योजना को सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक बताया एवं स्थानीय स्तर पर गौठान से मिलने वाले लाभ से लोगो को अवगत कराया। ब्लाक स्तरीय गौठान दिवस को जिला पंचायत के सभापति गणराज सिंह कंवर, जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, जनपद उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, जिला कांग्रेस महामंत्री शैलेश सिंह, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत लाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष शशि अजय जगत, जनपद सदस्य शशिकला महंत, जनपद सदस्या श्यामा पांडेय, जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र राठौर, अनिल परिहार, सुरेश गुप्ता, सरपंच सत्यनारायण पैकरा, वरिष्ठ कृषि अधिकारी संदीप सिन्हा, नरेश डिक्सेना, रामेश्वर पड़वार, पूमन पड़वार, जीपी डिक्सेना, पीएस जगत रत्ना सूर्यवंशी, डा यूके तंवर, सुरेश यादव, सत्यप्रकाश जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word