December 23, 2024

स्काउट्स गाइड्स ने जरूरतमंद परिवार का सहयोग कर दी दीपावली की खुशियां

कोरबा 7 नवम्बर। स्काउट गाइड का मोटो है तैयार रहो और रोवर रेंजर का मोटो सेवा, दोनों ही इकाई के वर्दीधारी युवा मोटो के अनुरूप क्रियाकलापों के लिए जानें जाते हैं। इस दिवाली भी जिले के ग्राम पंचायत बुंदेली में संचालित शासकीय हाई स्कूल के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स तथा रोवर्स, रेंजर्स के ओपन दल ने एक जरूरतमंद परिवार की झोली को दीपावली की खुशियों से भर दिया।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा से जड़े शासकीय हाई स्कूल की स्काउट गाइड इकाई द्वारा प्रत्येक वर्ष दिवाली पर सेवा कार्य के लिए ऐसे परिवार को चिन्हाकंन किया जाता है, जो आर्थिक तौर पर कमजोर होते हैं। इस बार ग्राम बुंदेली के देहानभांठा में निवास करने वाले करम मंझवार परिवार के संबंध में जानकारी मिली की परिवार के आय का जरिए रोजी मजदूरी है। मंझवार दंपती की पांच बेटियां हैं। बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है। दूसरी बेटी अंजलि घर की देखभाल करती है। तीसरी बेटी साधना चौथी कक्षा, चौथी बेटी सौम्या दूसरी कक्षा में अध्ययनरत और पांचवी बेटी सोनम तीन साल की है। परिवार आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर है। शासकीय हाई स्कूल के स्काउट गाइड इकाई के सदस्यों एवं ओपन रोवर, रेंजर दल ने मंझवार परिवार के घर का जायजा लिया। मकान की हालात बेहतर नहीं और न ही परिवार के पास अच्छे कपड़े थे। जायजा लेने के बाद स्कूल की प्राचार्य अनिता ओहरी से मार्गदर्शन लेकर गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य की अगुवाई में आवश्यक संसाधन जुटाए गए। मदर टेरेसा कंपनी, सरोजिनी नायडू ओपन रेंजर टीम, भगत सिंह ट्रूप व स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू के सदस्यों ने संसाधनों के साथ मंझवार परिवार के घर पर दस्तक दी। पूरे घर और बाहरी परिसर की साफ सफाई की गई। घर को रंग-रोगन किया गया। आंगन में रंगोली सजाई गई और दीपों से मंझवार परिवार के घर को जगमगाया गया। परिवार के सदस्यों को नए वस्त्र व मिष्ठान प्रदान किया गया। स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स ने मंझवार परिवार के साथ दीपावली का त्योहार भी मनाया। रेंजर लीडर ज्योति उपाध्याय, भरतलाल यादव, सुदीप जनार्दन सहित स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर राहुल, इंद्रजीत, संजू, प्रशांत, मधु, विद्या, दामिनी, निशा, मनीषा, ज्योति, रेखा, प्रीति, पूजा, संजना दिव्या आदि ने अपना योगदान दिया।

Spread the word