December 23, 2024

ऑन लाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में आवेदन करने के लिए ऑनलाईन आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाना होगा अनिवार्य

कोरबा 7 नवम्बर। भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई-दिल्ली के नवीन गाईडलाईन अनुसार छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों के समस्त प्रमाणपत्रों का ऑनलाईन छात्रवृत्ति पोर्टल पर डिजिटल माध्यम से सत्यापन किया जायेगा।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि कोरबा जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय कक्षा-11वींए कक्षा.12वीं, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक एवं आई-टी-आई आदि में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, को शिक्षा सत्र 2021-22 से ऑन लाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा-10वी से उच्चतर में आवेदन करने के लिए लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी ऑनलाईन आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण-पत्र बनवाना अनिवार्य होगा, जो मकपेजतपबजण्बहेजंजमण्हवअण्पद ईडिस्ट्रिक्ट डाट सीजी स्टेट डाट जीओव्ही डाट इन वेब साइट पर उपलब्ध हो, मान्य होगा। विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि आधार कार्ड में कोई त्रुटि नाम, जन्मतिथि, पता, सुधार हो तो अवश्य करा लेवें साथ ही विद्यार्थी द्वारा पोर्टल पर प्रदाय किये गये बैंक खाते की सीडिंग आधार नम्बर से करवाना सुनिश्चित करें।

सहायक आयुक्त द्वारा विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र ऑन लाईन प्राप्त करना साथ ही जिन विद्यार्थियों का पूर्व में ऑफ लाईन उक्त प्रमाणपत्र तैयार है वे ऑन लाईन अपडेट कराना सुनिश्चित करें।

Spread the word