December 23, 2024

बड़े भाई की पिटाई, मामला दर्ज

कोरबा 8 नवम्बर। बालकोनगर थाने के रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओमपुर में निवासरत दो छोटे भाईयों ने मिलकर मोबाइल के रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई की कल सुबह जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार गोपाल खैरवार उम्र 40 पिता शंकर खैरवार ओमपुर बस्ती में निवासरत है। उसके दो छोटे भाई नारायण खैरवार उम्र 35 तथा लक्ष्मी खैरवार उम्र 30 ने कल सुबह 10 बजे के लगभग मोबाइल व रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी देते हुए दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर प्रार्थी गोपाल खैरवार की रिपोर्ट पर रजगामार चौकी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एकराय होकर मारपीट किये जाने का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word