December 23, 2024

आत्महत्या करने की नियत से ट्रेन की पटरी में सोने वाले युवक की कोतवाली पुलिस ने बचाई जान

सूझ बूझ एवं समझदारी से समझा.बुझाकर युवक को किया गया परिवार के सुपुर्द

कोरबा 8 नवम्बर। एक युवक रेलवे पटरी की ओर तेजी से चलते हुवे जाकर खड़ी ट्रेन के चक्के के नीचे आत्महत्या करने की नियत से पटरी पर गर्दन रखकर सो गया कि सूचना मिलने में नगर निरीक्षक श्री सनत सोनवानी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस के पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबझ से रेलवे गार्डए खड़ी ट्रेन के पायलेट से सिंगनल मिलने के बाद भी ट्रेन रुकवाकर युवक को समझदारी से समझा बुझाकर पटरी से बाहर निकाला गया जिसे थाना लाकर नाम पता पूछने पर अपना नाम सोनू साहू पिता रमेश उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती कोरबा का रहने वाला बताया जो नशे की हालत में था तथा पारिवारिक कारणों से आत्महत्या करने जाना बताया जिसके वारिसानो को सूचना देकर थाना कोतवाली बुलाया गया जो उसकी मां सरिता साहू थाना उपस्थित आई दोनों को समझाइश बाद घर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री सनत सोनवानी के नेतृत्व में आरक्षक दिलेर सिंहएअजय खुटले एवम् कवल चंद्रा की सक्रिय भूमिका रही।

Spread the word