December 23, 2024

स्कूल परिसर में ट्रांसफॉर्मर के पास मिला व्यक्ति का शव

कोरबा 11 नवंबर। पाली विकासखंड के ग्राम पोड़ी के सरकारी स्कूल परिसर में बदबू उठने पर पतासाजी की गई तो ट्रांसफॉर्मर के पास एक व्यक्ति का शव मिला। मामले में पाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

बुधवार को छठ की छुट्टी होने पर पोड़ी स्थित सरकारी स्कूल बंद था, लेकिन स्कूल परिसर से बदबू उठने के चलते दोपहर में ग्रामीण पतासाजी कर वहां पहुंचे, जहां स्कूल परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा था। जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर पाली पुलिस की टीम भी पहुंची। ग्रामीणों से जानकारी जुटाई गई तो मृतक को नहीं पहचानना बताया गया। आसपास गांव से भी जानकारी जुटाई गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव के ट्रांसफॉर्मर के पास होने और बिजली तार गिरे होने से उसके करंट के संपर्क में आने से मौत होने की आशंका पुलिस जाहिर कर रही है, लेकिन मृतक के गांव के नहीं होने और स्कूल परिसर में इस तरह शव मिलने को लेकर ग्रामीण उसकी हत्या कर शव को वहां लाकर ठिकाने लगाने का संदेह जता रहे हैं। पाली पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Spread the word