December 24, 2024

कोरबा 11 नवंबर। वनांचल के लेमरू थानांतर्गत ग्राम साखो निवासी एक महिला की सर्पदंश से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाये जाने से पहले ही बीच रास्ते में ही मौत हो गई। जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल के परीक्षणकर्ता चिकित्सक द्वारा की गई है।

जानकारी के अनुसार लेमरू थानांतर्गत ग्राम साखो निवासी सोनकुंवर बाई उम्र 45 पति बरातू राम को जहरीले सर्प ने दंश लिया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए लेमरू पीएचसी ले जाया गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल चिकित्सक ने रेफर कर दिया। यहां जिला अस्पताल महिला को रात्रि 9.40 बजे के लगभग लाया गया। जहां उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर मृतका के शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word