December 24, 2024

सचिवों ने सीईओ के रवैय्ये को लेकर किया प्रदर्शन

कोरबा 11 नवंबर। जनपद पंचायत कटघोरा के सभी सचिवों ने आज से कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने सीईओ खोटेल की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जतायी है। इससे पहले अल्टीमेटम देने के साथ व्यवहार को ठीक करने के लिए कहा गया था। नतीजे नहीं आने पर धरना पर जाना पड़ा।

विकासखंड के अंतर्गत वाली 60 से अधिक पंचायतों के सचिव धरना में शामिल हैं। उन्होंने अंतिम रूप से कहा कि प्रशासन को सीईओ के मामले में संज्ञान लेने के साथ उन्हें यहां से हटाना चाहिए। आरोप लगाया कि कामकाज के तरीके अच्छे नहीं होने से ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन काफी पेचीदा हो गया है और कई प्रकार से मुश्किलें पेश आ रही है।

Spread the word