December 23, 2024

जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित होंगे ला. राजकुमार अग्रवाल

13 को विज्ञान भवन नईदिल्ली में अवार्ड समारोह

कोरबा 1 2 नवम्बर। कोरबा के जाने माने समाजसेवी एवं द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स एमडि 3233 के पूर्व वाइस काउंसिल चेयरमैन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल 13 नवंबर को नईदिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय स्तर के जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित होंगे। जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड भारत की प्रसिद्ध संस्था स्काई वर्ल्ड नेटवर्क एवं भारत मंच द्वारा देश के 35 विभूतियों का सम्मान किया जाता है।

छत्तीसगढ़ से एकमात्र कोरबा निवासी समाजसेवी श्री अग्रवाल को संस्था के चेयरमैन डॉण् एमण्एण् खान एवं प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत द्विवेदी ने लायन अग्रवाल को उक्त कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है एवं 13 नवंबर को दोपहर 12 बजे से विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। पत्र में उनके द्वारा रचनात्मक कार्यों का उल्लेख करते हुए गर्व महसूस करने की बात कही गई है और अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है।

श्री अग्रवाल को यह अवार्ड शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर, जस्टिस आर.के. अग्रवाल.चेयरमैन फॉर्मर जज सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, जस्टिस के.जी. बालाकृष्णनन पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट एवं महामंडलेश्वर डॉ. साक्षी महाराज.लोकसभा सांसद के हाथों मिलेगा। श्री अग्रवाल के जेम्स ऑफ इंडियाअवार्ड के लिए चयनित होने पर शुभचितंकों ने खुशी जाहिर की है।

Spread the word