April 13, 2025

छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने डीईओ को ज्ञापन सौंपा

कोरबा 14 नवम्बर। शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 5 बिंदुओं का मांग पत्र छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस ने डीईओ को ज्ञापन सौंपा है। संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष एमएल यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची में विसंगति को दूर करने के लिए शिक्षकों के प्रथम नियुक्ति तिथि को आधार मानकर शीघ्र सूची जारी किया जाए।अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों को भी डीए की घोषणा शीघ्र की जाए, नियमित सहायक शिक्षकों व एलबी शिक्षकों की वेतन विसंगति शीघ्र दूर करने प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजा जाए। शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए परामर्शदात्री समिति की बैठक बुलाई जाए, शिक्षक संवर्ग की सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति का संधारण भी जल्द किया जाए। साथ ही जिला कार्यालय में आवेदन प्राप्ति के 3 दिन के भीतर संबंधित अधिकारी से मार्क कराकर शाखा में निराकरण के लिए भेजने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश जोशी, सुभाष महतो, एसएल यादव आदि शामिल थे।

Spread the word