December 23, 2024

कोविड वैक्सीनेशनः कोरबा जिले में 76 प्रतिशत से अधिक लोगों को लगा टीके का पहला डोज

छह लाख 89 हजार से अधिक लोगों का हुआ कोविड वैक्सीनेशन

कोरबा 14 नवम्बर। कोरबा जिले में कोविड संक्रमण पर लगाम कसने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के छह लाख 89 हजार 655 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। अनुमानित लक्ष्यानुसार यह जिले में 76.27 प्रतिशत है। इसी तरह कोरबा जिले में तीन लाख 36 हजार 879 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली है। जिले में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण तेजी से जारी है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ो के अनुसार कोरबा जिले में 18 साल से अधिक आयु के लोगों की अनुमानित संख्या नौ लाख से अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ो के अनुसार सबसे अधिक पहला डोज कोरबा तथा कटघोरा के शहरी इलाकों में दो लाख 04 हजार 516 लोगों को लगाया गया है। इसी प्रकार पाली विकासखण्ड में अभी तक एक लाख 08 हजार 147 लोगों को, कटघोरा विकासखण्ड में 98 हजार 173 लोगों को, करतला विकासखण्ड में 94 हजार 040 लोगों को, पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड में एक लाख 01 हजार 204 लोगों को और कोरबा विकासखण्ड में 83 हजार 575 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। कोरोना टीके की दूसरी डोज के मामले में भी कोरबा और कटघोरा का शहरी इलाका पहले स्थान पर है। इन दोनों इलाकों में एक लाख 18 हजार 443 लोगों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 49 हजार 417 लोगों को, पाली विकासखण्ड मेंं 35 हजार 967 लोगों को, कोरबा ग्रामीण में 39 हजार 644 लोगों को, कटघोरा विकासखण्ड में 49 हजार 940 लोगों को और करतला विकासखण्ड में 44 हजार 468 लोगों को कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

जिले में अनुमानित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब घर-घर दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और विभिन्न विभागों के मैदानी अमले की मदद से घर-घर जाकर लोगों से टीकाकरण की जानकारी ली जाएगी और पहले तथा दूसरे डोज के टीकाकरण से छूट गए लोगों को चिन्हांकित किया जाएगा। चिन्हांकित किए गए लोगों को अभियान चलाकर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने भी सभी जिलेवासियों से कोरोना टीकाकरण में प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने तथा स्वयं टीका लगवाकर अन्य दूसरे लोगों को भी टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है।

Spread the word