March 27, 2025

एनटीपीसी के निदेशक प्रचालन का कोरबा दौरा

कोरबा 15 नवम्बर। श्री रमेश बाबू वीए निदेशक प्रचालन ने स्टेशन प्रदर्शन समीक्षा के लिए एनटीपीसी कोरबा का दौरा किया। श्री बाबू ने प्लांट परिसर के क्षेत्रों का दौरा किया जिसके बाद उन्होंने एनटीपीसी के सुरक्षा शुभंकर श्कवचश् का उद्घाटन किया।

श्री रमेश बाबू के साथ दौरे में श्री अनिल कुमार पांडे आरईडी पश्चिमी क्षेत्र और यूएसएससी, श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी ईडी.ओएस, श्री सी. शिवकुमार ईडी.एसएसईए, श्री बिश्वरूप बसु कार्यकारी निदेशक.एनटीपीसी कोरबा और श्री जॉन मथाई जीएम एचआर पश्चिमी क्षेत्र मुख्यालय शामिल हुए।

श्री बीके मिश्रा जीएम मेडिकल एनटीपीसी कोरबा के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में कृत्रिम अंग वितरण किया गया। यात्रा का समापन सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण समारोह के साथ हुआ।

Spread the word