December 23, 2024

कोरबा शोक समाचार, ज्ञानी देवी चंदानी

कोरबा। एन. के. एच. हास्टिपल के ग्रुप डायरेक्टर एवं संचालक डॉ. एस. चंदानी की माता व स्व.आर. एल. चंदानी की धर्मपत्नी ज्ञानी देवी चंदानी 82 वर्ष का निधन हो गया। वे काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रही थी। अंतिम यात्रा निहारिका पानी टंकी के पीछे स्थित आवास से बुधवार 17 नवम्बर को दोपहर 3 बजे निकाली जाएगी और पोड़ी बहार स्थित मुक्तधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Spread the word