March 29, 2025

जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक की हुई पिटाई

कोरबा 17 नवंबर। पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा के गोदावरी पारा साजाबहरी निवासी परमेश्वर श्रीवास के साथ जमीन संबंधी विवाद को लेकर मनहरण कंवर, रामप्रसाद गोंड़, सुभाष कंवर सभी निवासी गोदावरी पारा ने कल शाम मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।

इस मामले में पीड़ित ने चैतमा पुलिस चौकी पहुंचकर इसकी जानकारी चौकी प्रभारी को दी। जिसके बाद पाली टीआई पौरूष पुर्रे के निर्देश पर चैतमा चौकी पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 289/21 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत एकराय होकर मारपीट करने का जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।

Spread the word